
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग महिला बिग बैश लीग के 10वें सीजन का आगाज 27 अक्टूबर से हो गया था, जिसमें अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 29 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेले गए एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले में एडिलेड टीम की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन विकेट के पीछे एक गेंद पकड़ने के प्रयास में घायल हो गईं जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। पैटरसन तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन की गेंद को पकड़ने के दौरान अपनी आंख को चोटिल कर बैठी, वहीं मैदान पर मौजूद बाकी के खिलाड़ी भी उन्हें देखकर काफी डर जरूर गए थे, क्योंकि गेंद जब पैटरसन की आंख के पास पर लगी तो उसके बाद वह बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थी।