राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आवासीय कार्यालय धनुष पूजा में की गई. जिसमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए के सहयोगी दल है तथा सहयोगी दल को एनडीए के प्रत्याशी जिले में तीनों विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों विधानसभा में विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से तीनों विधानसभा के गरीब, मजदूर, किसान अंतिम व्यक्ति के वोटर जुड़े हुए हैं. वही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को नजर अंदाज किया गया ।
बीते दिनांक 25.10.2024 को एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी ने पाकुड़ के बस स्टैंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया लेकिन सहयोगी दल होने के नाते मुझे नहीं बुलाया गया तथा 26.10.2024 को भाजपा के द्वारा प्रत्याशी का अभिनंदन समारोह में भी नहीं बुलाया गया. लिट्टीपाड़ा महेशपुर में भी एनडीए का कई कार्यक्रम की गई. परंतु राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को वहां भी आमंत्रित नहीं की गई. एनडीए के घटक दल होने के नाते एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में वोट पड़े परंतु 29.10.2024 को पाकुड़ एनडीए के पाकुड़ प्रत्याशी तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी के द्वारा नामांकन में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को नजर अंदाज किया गया. पार्टी के कार्यकर्ता के सम्मान हेतु राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उसी उम्मीदवार को तीनों विधानसभा में वोट करवाएगी जो किसान मजदूर गरीब अंतिम व्यक्ति को बातों को सुने तथा क्षेत्र की विकास करें पानी, बिजली, सड़क, आवास सभी को मुहैया करवायी. इस प्रत्याशी को जोर शोर से प्रचार प्रसार कर जीत दिलवाएंगे.