गुप्त सूचना के पर मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस के नेतृत्व में शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो में 4 गोवंश को बंगाल ले जाते पकड़ा। स्कार्पियो में गौवंश की तस्करी का यह पहला घटना है। इससे पहले विभिन्न गाड़ियों में गौ तस्कर बंगाल लेकर जाते रहे है। मैथन पुलिस जब स्कार्पियो को जब्त किया उस वक्त एक बैल मारा हुआ मिला है। वही अन्य 3 जीवित है। सभी के पैर रस्सी से बांधे हुए थे। वही पुलिस स्कार्पियो चालक गैसुल अंसारी एवं खलासी मो. अरमान आलम को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। इस संबंध में ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्कार्पियो से गाय लेकर बंगाल ले जाया जा रहा है। उसी सूचना पर टोल प्लाजा समीप जांच अभियान चलाया गया। उसी दौरान स्कार्पियो में 4 गाय लदा हुआ मिला। जिसमें से एक बैल जिसकी मौत हो चुकी थी तथा 3 दुधारू गाय है। पशु चिकित्सक को सूचना दे दी गई है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए चालक एवं खलासी बिहार गया के है। स्कार्पियो रांची का बताया जा रहा है। मरे हुए बैल को दफना दिया गया
Posted inJharkhand