मुंगेर के गांगटा थाना क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चालक की हत्याकांड का एसपी सैयद इमरान मसूद ने किया खुलासा। एसपी ने बताया कि 22 अक्टूबर को गांगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को सूचना मिली कि परमानंदपुर गांव में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। इसी सूचना के बाद गांगटा थानाध्यक्ष शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पूछताछ के कर्म में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गले में गमछा दबाकर हत्या कर दी है। वही युवक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नेमो दास के बेटे कपिल कुमार के रूप में की गई है। बेटे की हत्या को लेकर पिता ने गांगटा थाना में छह लोगों के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराई थी।
मालूम हो कि एसपी ने एसआईटी का गठन कर इसमें हवेली खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार गांगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार जिला आसूचना इकाई टीम और शस्त्र बल को शामिल कर हवेली खड़गपुर डीएसपी के नेतृत्व में खड़कपुर और गांगटा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त दो युवक को गांगटा थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी हो घोघन दास का बेटा उत्तम कुमार और मोहनपुर गांव निवासी डब्लू रविदास का बेटा श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इसमें तीन लोगों ने मिलकर कपिल को गले में गमछा दबाकर हत्या कर दी। और उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए लाल गमछे को भी बरामद कर लिया गया है।