देवघर विधानसभा सीट से राजद के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके सुरेश पासवान ने बतौर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किया.. सुरेश पासवान देवघर विधानसभा सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं.. हालांकि, पिछले दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नारायण दास के हाथों पराजित हो चुके हैं… लेकिन, इस बार सुरेश पासवान का दावा है कि, हेमंत सरकार के कामकाज और बदले हालात का इन्हे फायदा मिलेगा और देवघर सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाएगी.. आपको बता दें कि, देवघर विधानसभा सीट पर इस दफे बीजेपी के नारायण दास और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के बीच सीधी टक्कर है. वही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
की इंडिया गठबंधन सरकार ने किसान का ऋण माफी किया बिजली बिल माफी किया और 200 यूनिट बिजली झारखंड वासियों को फ्री मिल रहा है साथ ही 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष महिलाओं को₹1000 प्रतिमा दिया जा रहा है और हमारी सरकार आएगी तो 2500 प्रतिमा दिया जाएगा यह कैबिनेट में पास हो चुका है बाकी देश का सबसे झूठा पार्टी बीजेपी है उसको भगाओ और देश को बचाओ तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी चाहिए बीजेपी कभी नौकरी की बात ही नहीं बोलता हिंदू मुस्लिम करके देश में सभी भाई को लड़ाने का काम करता है इसलिए बीजेपी को भगाओ और इंडिया गठबंधन का सरकार को बनाओ ।