ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
फ़र्ज़ी मार्कशीट बनवाने वाला युवक पकड़ाया
दलाल के माध्यम से हर मार्कशीट पर वसूल जा रहे हजार रुपए
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के दो छात्र नेताओं ने पैसे लेकर छात्रों की मार्कशीट बनवाने वाले एक युवक को पकड़ लिया और उसे कुलपति के पास ले गए। जहां विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इस युवक दुर्गाशंकर से पूछताछ की। तलाशी में उसके बैग में कुछ मार्कशीटें भी निकली है जिनके बारे में वह जवाब नहीं दे सका। दरअसल एनएसयूआई छात्र नेता वंश माहेश्वरी और पारस यादव ने एक युवक दुर्गाशंकर को शैलेंद्र सिंह नामक युवक की मार्कशीट बनवाने के लिए पैसों की बातचीत करते वीडियो बना लिया था। उनका कहना है कि बीएससी के दूसरे, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट बनवाने के लिए दुर्गाशंकर अपने विश्वविद्यालय के तीन परिचित कर्मचारी ध्रुव शर्मा नीरज बाथम और एक अन्य से काम कराने की बात स्वीकार की है ।एनएसयूआई का आरोप है कि छात्रों से मार्कशीट निकलवाने के लिए दलाल के माध्यम से कर्मचारी हजार रुपए हर मार्कशीट पर वसूल रहे हैं। विश्वविद्यालय में छात्रों का काम नहीं हो रहा है बल्कि उनसे वसूली की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने तीनों कर्मचारियों को उनकी सीट से हटा दिया है।