रेवती नगर पंचायत का ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस गुरूवार को गाजे-बाजे, ढोल-तासे, नगाड़े तथा मनमोहक झांकियों के साथ निकला। वही गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर एक से मिली। यहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं. तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई। पुलिस की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 22 दुर्गा प्रतिमाएं बीज गोदाम पर लाइन में लगी। वहां से विशाल दुर्गा विसर्जन जुलूस नगर के उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर, पुल, डाकघर, बिचला गढ़ हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार, तिवारी मोहल्ला, ठाकुरबारी, रामलीला मैदान, सेनानी पथ से आधा दर्जन से अधिक मूर्तियां दह ताल और अधिसंख्य मूर्तियां बस स्टैंड होते हुए कोलनाला नाला में देर सायं तक विसर्जित करने का क्रम जारी है। विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकृष्ट कर रही थी। जुलूस को देखने के लिए लोग अपने-अपने दरवाजे तथा छतों पर चढे थे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, एसएसआई बृजेश सिंह, एसआई धर्मेन्द्र दत्त, चन्द्रभूषण पाण्डेय मुस्तैद रहे। जुलुस में अजय शंकर पाण्डेय, राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह, अतुल पाण्डेय, अमित पांडेय, ओंकारनाथ ओझा, महेश तिवारी, भोला ओझा, कलयुगी पाण्डेय, आदि शामिल र
Posted inuttarpradesh