उक्त बातें हिंदुत्व के नाम पर भाजपा से अलग राह खींचने वाले भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पाकुड़ जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकू शुक्ला ने एक विशेष भेंट में कही । बताते चलें कि मुकेश कुमार शुक्ला हिंदू हित व सनातन हित हेतु इस बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पाकुड़ विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरे हैं। एक सवाल के जबाब में पिंकू शुक्ला ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने भाजपा की सेवा की कहीं ना कहीं वह उद्देश्य धूमिल होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में उन लोगों के साथ गठबंधन धर्म निभा रही है जो कभी भी सनातन के हितैषी नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की डेमोग्राफी को
साजिश के द्वारा बदला जा रहा है, इसलिए यहां गोपीनाथ पुर जैसी घटनाएं सामने आ रही है। अपनी बात को पूर जोर तरीके से रखते हुए मुकेश ने कहा कि क्या भाजपा जिसके साथ गठबंधन धर्म निभा रही हैं उनके नेता सार्वजनिक मंच से इस क्षेत्र में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने की बात कर सकते हैं ? एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि यह कि एक मुस्लिम बहुल इलाका है बाबजूद इसके उनको केवल सनातनियों का वोट चाहिए । उन्होंने पाकुड़ विधानसभा के सभी सनातनी से एकजुट होने की अपील की ।