लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने लोकल नाई से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो के जरिए राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ‘ये नाई नहीं, आज के भारत की कहानी’: राहुल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर करते
हुए कहा कि नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। राहुल ने आगे कहा कि अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक- घटती आय और बढ़ती महंगाई ने उनकी दुकान, घर और यहां तक कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।