1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाये जा रहे वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आज समापन हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अधीक्षक रातापानी वन्यप्राणी अभ्यारण सुनील भारद्वाज द्वारा बताया गया कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं हैं, वन और जंगल हमारी धरोहर हैं, पर्यावरण संरक्षण में वन्य जीवों का योगदान हैं। इसलिए हम सभी को प्रकृति के साथ-साथ वन्य जीवों की रक्षा के लिए भी आगे आना चाहिए। यदि आपको जानकारी लगती है कि कोई व्यक्ति जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है तो उसकी जानकारी तत्काल क्षेत्र के वन विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके । कार्यक्रम में सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कार्तिकेय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में अधीक्षक सामान्य वन मंडल ओबैदुल्लागंज पुष्पेंद्र धाकड़ रेंजर टी आर कुलस्ते, चंद्रमणि शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे
Posted inMadhya Pradesh