पांकी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेसप्रत्याशी श्री लाल सूरजने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया। लाल सूरज ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सुबह में अपने घर से निकल कर मां झालखंडीमंदिर पहुंचकर वहा पूजा अर्चना किया।वहाँ पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वह निर्वाचन कार्यालय की ओर रवाना हुवे।इस मौके पर उनके साथ कई प्रमुख नेता और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेसपार्टी के समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।जो जगह-जगह पार्टी के झंडे और नारों के साथ लाल सूरज का स्वागत कर रहे थे।
नामांकन के बाद श्री लाल सूरज ने कहा कि उनका ध्यान क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार पर होगा। अगर पांकी विधानसभा के जनता एक मौका देती है तो क्षेत्र हित के लिए आगे बढ़कर कार्य करेंगे। पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता अपार मतो से जीताकर इस बार विधानसभा भेजने का काम करेगी। इसबार लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है ऐसा पूरा विश्वास है। इस बार पांकी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका पार्टी ने दी है। जनता के आशीर्वाद से वे क्षेत्र का पूर्ण विकाश करेंगे।बता दे की पांकी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और इस नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल और गर्म हो गया है।मौके पर सिंधु सिंह जी अरविंद सिंह जी राहुल जी कन्हाई सिंह जी अकबर खा जी शैलेश जी सहित कई गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।