विधानसभा चुनाव एवं गठबंधन धर्म हेतु आपसी एकता प्रदर्शित करने हेतु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक सह प्रेस-वार्ता आजसू के उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पाकुड़ बस स्टैंड के समीप स्थित आवासीय कार्यालय में हुई। इस बैठक में एन डी ए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे एवं आजसू पार्टी के उम्मीदवार अज़हर इस्लाम ने संयुक्त रूप से प्रेस-वार्ता की । संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूरी टीम और हर एक कार्यकर्ता आजसू के उम्मीदवार अज़हर इस्लाम जी के पक्ष में काम करने को तैयार हैं।
अमृत ने आगे कहा कि पाकुड़ विधानसभा के सभी 434 बूथ की टीम अज़हर इस्लाम की जीत हेतु कमर कस चुकी है। वहीं दूसरी ओर आजसू के उम्मीदवार अज़हर इस्लाम ने भाजपा टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि भाजपा के आने से उनका विश्वास और ताकत बढ़ी है और वे भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे । एक सवाल के जबाब में अजहर इस्लाम ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता क्षेत्र के संपूर्ण रूप से विकास करने की है। संवाददाताओं के समक्ष अज़हर ने सीधे तौर पर पाकुड़ के विधायक आलमगीर आलम पर विकास को अवरूद्ध करने का आरोप लगाया।