स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया । लघु नाटक के माध्यम से छात्रों ने दिया मतदान करने का संदेश । दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने मतदाता जागरूकता हेतु संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे अपने माता पिता एवं पड़ोसियों को मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित एवं जागरूक करें ताकि सही नेतृत्व करने वाले का चुनाव हो। उन्होंने कक्षा नवम से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को मतदान के विषय में अनेक जानकारियों साझा किए। उन्होंने बच्चों से कहा कि अभी आपकी उम्र
अठारह वर्ष नहीं हुई है फिर भी आपका बड़ा दायित्व है, अपने माता पिता और परिवार के बड़े लोगों को मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक जाने के लिए कहिए। यह भारत का सबसे बड़ा उत्सव है। बच्चों को उत्साहित करते हुए मतदान का महत्त्व बतलाया। इस कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पूर्ति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, विद्यालय प्राचार्य जे के शर्मा, एसएमपीओ पवन कुमार, डीपीएम आनंद प्रकाश एवं विद्यालय के कक्षा नवम से बारहवीं तक के छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।