पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में बुधवार को आग लगने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में स्थित लकड़ी के एक बड़े गोदाम में आज शाम को करीब 7 बजे भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और आग बुझाने का काम शुरू हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि रवींद्र सरानी पर स्थित इमारत में लकड़ी के उपकरण रखे हुए थे। आग से अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। विजिबिलिटी कम होने से बढ़ी मुसीबत एक अधिकारी ने बताया, ‘हम आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।’ उन्होंने बताया कि इलाके में घना काला धुआं छा गया है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और आग बुझाने के प्रयास जटिल हो गए हैं। बता दें कि अभी बीते शुक्रवार को ही कोलकाता के सियालदह ESI अस्पताल में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि घटनास्थल पर 10 दमकल वाहनों को भेजा गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।