BSNL का नया लोगो लॉन्च हो गया है। नए लोगो में आपको Connecting India की जगह अब Connecting Bharat लिखा हुआ दिखेगा। नए लोगो का कलर भी अलग है। नए लोगो का टैगलाइन Connecting Bharat- Securely, Affordably, and Reliably है। कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के नए लोगो को ताकत, विश्वास और पहुंच का प्रतीक बताया। नई दिल्ली में हुए इवेंट में बीएसएनएल की सात नई सर्विसेज को भी लॉन्च किया गया।नई सर्विसेज में स्पैम-फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग और डायरेक्ट-टू-
डिवाइस कनेक्टिविटी शामिल हैं। BSNL ने CDAC के साथ मिलकर माइनिंग के लिए लो-लेटेंसी 5G कनेक्टिविटी पेश की है। इसके अलावा, BSNL ने अपना 4G टेलिकॉम स्टैक तैयार किया है, जिससे 4G से 5G पर शिफ्ट करना आसान होगा। कंपनी ने यूजर एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए बिल्ट-इन स्पैम ब्लॉकर भी लॉन्च किया है, जो फिशिंग और मलीशियल एसएमएस को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर सकता है।