जहां पूरे देश में किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है जिसे लेकर सरकार द्वारा धान खरीद तोल सेंटर खोल दिए गए हैं वही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भले ही सरकारी क्रय केंद्रों ने धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू कर दी है । लेकिन किसानों के चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है। बता दे कि जसपुर में खाद्य विभाग द्वारा एक अक्टूबर से क्रय केंद्रों पर किसानों से अनाज की खरीदारी शुरू कर दी है मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए तीन क्रय केंद्र बानाये गए है जबकि पूरे जसपुर में 20 क्रय केंद्र बनाए गए है किसान अपनी फसल निजी कास्तकारों ओर निजी राइस मिलो को छोड़कर सीधे मंडी लेकर पहुँच रहे है। लेकिन कुछ अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसान अपने आप को असहाय व बदहाल सा नजर आ रहा हैं। वही खाद्य अधिकारी विष्णु प्रसाद त्रिवेदी का कहना है कि इस बार मंडी परिसर खाद्य विभाग से 3 क्रय केंद्र बनाए गए है जिसमें पिछले दो दिनों में 346 कुंतल धान खरीद की गई है इस बार किसानों को धान सुखाई के लिए के लिए फड़ की व्यबस्था कराई गई है। गंदे धान की उड़ाई के लिए निशुल्क पंखे की व्यवस्था भी कराई गई है साथ ही किसानों को रुकने में बैठने की भी सुचारू व्यवस्था है भीषण गर्मी में किसानों को पानी पिलाने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
Posted inLatest News