
देवघर-झारखंड विधानसभा चुनाव, दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, देवघर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान। झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।दो चरणों मे होने वाले चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी है। देवघर जिला अंतर्गत सारठ,मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र का भी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए बताया की आज से 29 अक्टूबर तक तीनों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया जाएगा।30 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगा।और 1 नवंबर को नाम वापसी के बाद बचे उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट कर दिया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक निर्धारित है। सुबह 7 बजे से डेढ़ घंटा पहले मॉक ड्रिल किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग और अक्षम सहित 40 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का इंतज़ाम किया जाएगा।इक्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 20 भर कर जमा करवा सकते हैं।पूरी तरह गोपनीयता उनके मताधिकार का रखा जाएगा।उपायुक्त ने देवघर जिला में इस बार रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद की है।