जामुड़िया थाना पुलिस की तत्परता से बीते फरवरी महीने में चोरी हुई सोने के गहनों को बरामद कर परिवार वालों को सौंपने से परिवार के लोग काफी खुश हैं घटना के बारे में जानकारी देते हुए नीघा खदान के कार्मिक प्रबंधक अजीत कुमार मजूमदार ने बताया कि उनके बेटे कुनस्तोरिया कोलियरी में कार्यरत है फरवरी महीने के 15 तारीख को वह अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए थे 17 फरवरी को पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है और तेरह भर सोने के आभूषण की चोरी हुई है इसके बाद पुलिस में इसकी रिपोर्ट केंदा फांड़ी में दर्ज कराई गई थी । रिपोर्ट दर्ज करते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और जांच में जुट गई। उन्होंने कहा कि जामुड़िया थाना और केंदा फांड़ी पुलिस के तत्परता से चोरी हुए तेरह भर सोने के आभूषणों में से 9 भर आभूषण बरामद कर लिया गया उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से ही पुलिस प्रशासन के कार्य कुशलता पर भरोसा था और उन्हें बहुत खुशी है कि पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी हुए सामान में से 80% सामान की बरामदगी कर ली गई।
Posted inWEST BENGAL