समाहरणालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित की गईं। जिसमें सभी गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा यह संदेश दिया गया कि 20 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों पर पहुंचें और लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी निभाएं, इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वीप कोषांग की ओर से तैयार मतदाता मोबाइल स्टीकर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा लांच किया गया। मौके पर उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों के मोबाइल पर स्टीकर चिपकाकर शत प्रतिशत मतदान करने एवं दूसरे लोगों को मतदान कराने हेतु जागरूक किया गया।
Posted inJharkhand