बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस बार प्रदर्शनकारी देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार रात करीब 8.30 बजे भी इसी तरह का एक प्रदर्शन राजधानी ढाका में राष्ट्रपति के निवास बंगभवन के सामने हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के सामने इकट्ठा हुये और जमकर
नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रोटेस्ट के लिये जमा हुई भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.