दरअसल आदर्श थाना जमालपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक मोटरसाइकिल समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान की गयी। सफियाबाद थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी फुलेश्वर यादव का 19 वर्ष पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुआ है।( 2) सफियाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्वर्गीय पप्पू मंडल का 18 वर्ष पुत्र सुमित कुमार सिंह के रूप में हुआ। राजेश कुमार थाना अध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना मिला की धरहरा क्षेत्र बरमसिया जंगल से दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल से शराब लेकर दशरथपुर भलार इंद्ररुख मुख्य मार्ग के रास्ते मुंगेर जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर जमालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ ओलीपुर मोर के पास पहुंच तो देखा कि भलार की ओर से एक मोटरसाइकिल लाल रंग के अपाची पर दो व्यक्ति आ रहे हैं। जब रोकने को कहा तो मोटरसाइकिल चालक ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया। जब तलाशी ली गए। तो चार-चार लीटर का 8 पॉलिथीन देसी शराब पाया गया। जब उनसे पूछा गया की शराब का धंधा कब से कर रहा था। तब उन्होंने बताया 4 महीने से शराब का धंधा कर रहे थे। शराब कारोबारी डाल-डाल तो पुलिस पात-पात चलकर शराब कारोबारी को पकड़ने में जुटे हुए हैं। बिहार मध्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्याय के रक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
Posted inBihar