कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भभुआ प्रखंड अंतर्गत छठ पूजा को देखते हुए करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके छठ घाट बनवाया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नली गली का भी योजनाएं चल रही है। प्रमुख प्रतिनिधि गुरु प्रताप सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख की उपस्थिति में योजनाओं का चयन किया जाता है। इसके बाद सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं पारदर्शी तरीके से हमारे पखंड में चल रही है कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हम लोग हर समय प्रयास करते हैं
किसी भी योजना में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न मिले और उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की योजनाओं पूरी हो चुकी है। वहीं करोड़ों रुपए की योजनाएं स्वीकृत है जिसमें दर्जनो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है शेष योजनाओं पर कार्य चल रहा है। आगे क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने बताया कि हम लोग लगातार भभुआ प्रखंड के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। जितना अधिक से अधिक हो पाएगा हम लोग विकास करने का काम करेंगे।