केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए, सरकार और बीजेपी के संगठन में उनके योगदान की सराहना की।अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटों पर ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।अमित शाह की मेहनत और नेतृत्व की प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की और उन्हें एक उत्कृष्ट प्रशासक बताया। अमित शाह को लेकर PM मोदी ने कही मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को उनके 60वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।पीएम ने कहा, ‘अमित शाह जी मेहनती नेता हैं, जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।पीएम मोदी ने शाह के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।प्रधानमंत्री ने अमित शाह के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।