फर्जी लॉटरी टिकट के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। बनबहाल फाड़ी पुलिस ने इस दिन विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। विभिन्न लॉटरी दुकानों में तलाशी ली गई। पुलिस के मुताबिक यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा। पिछले कुछ समय से कोलियरी क्षेत्र के अंडाल, पांडवेश्वर, दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में फर्जी लॉटरी टिकट की बिक्री बढ़ गयी है। कथित तौर पर वैध कंपनियों के लॉटरी टिकट की आड़ में यह धंधा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह खेल पड़ोसी राज्य झारखंड से नियंत्रित होता है। इसलिए इस लॉटरी टिकट को झारखंड लॉटरी के नाम से जाना जाता है। सीमा पार कर टिकट विभिन्न एजेंटों के हाथों से होता हुआ कोलियरी क्षेत्र तक पहुंचता है। ये टिकट दो तरह के विक्रेताओं के माध्यम से खरीदारों के हाथों तक पहुंचते हैं। एक तो दुकानों में वैध लॉटरी टिकट बेचने वाले वैध टिकट की आड़ में यह धंधा कर रहे हैं। दो, कुछ खुदरा लॉटरी टिकट विक्रेता हैं जो
टिकट बेचने के लिए साइकिल से क्षेत्र में घूमते हैं। आरोप है कि वे ये टिकट बेच भी रहे हैं। इस अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को अंडाल थाना की बनबहाल फांड़ी की पुलिस ने छापेमारी की। आईसी अभिजीत सिंह रॉय के नेतृत्व में गायघाटा, शीतलपुर, बहुला बाजार, मोती बाजार, सिदुली, हरिपुर बाजार समेत कई जगहों पर अभियान चलाया गया। विभिन्न लॉटरी दुकानों की तलाशी ली गई। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक छापामारी के दौरान कोई अवैध टिकट बरामद नहीं हुआ। माना जा रहा है कि अभियान की खबर पहले ही फैल जाने से टिकट विक्रेता सतर्क हो गए। हालांकि बनबहाल फाड़ी आईसी अभिजीत सिंह रॉय ने बताया कि अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। हालाँकि, स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि न केवल बनबहाल क्षेत्र में बल्कि उखड़ा और खांदरा क्षेत्रों में भी अवैध लॉटरी टिकटों की बिक्री बढ़ गई है। कुछ निवासियों ने इन जगहों पर छापामारी की मांग की।