हजारीबाग आज तड़के , केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन की टीम विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ,औचक निरीक्षण करने पहुंची जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिका CVरी समेत 8 दंडाधिकारी एवं 100 पुलिस के जवान निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद! उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गठित एक जांच टीम, लोकनायक जयप्रकाश नारायण पहुंची निरीक्षण करने । यह कार्रवाई लगभग ढाई घंटे तक चली एसडीएम ने निरीक्षण की कार्रवाई के उपरांत बताया कि नियमित अंतराल में जेल का औसत निरीक्षण किया जाता है इस निरीक्षण की दौरान कोई भी अति गंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है उन्होंने कहा कि सभी विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है इसमें मौजूद अधिकारी में श्रीमती नीतू सिंह वीडियो सदर श्री जितेंद्र कुमार मंडल वीडियो बड़कागांव श्री शिव बालक कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नवीन भूषण कुल्लू कार्यपालक दंडाधिकारी रहे मौजूद!वहीं चंदन तिवारी जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के प्रधान क्लर्क से पूछे जाने पर बताया कि औचक निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला एवं सभी दस्तावेज सामान्य पाया गया हालांकि यह निरीक्षण हर 2 महीने के उपरांत केंद्रीय कारा में होती है अभी वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह औचक निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा किया गया! प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से।
Posted inJharkhand