जिप सदस्य विकास ने प्रशासन से तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव में रविवार को एक मासूम बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृत बालक की पहचान उक्त गांव निवासी अनिल मुसहर के 2 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि ऋषि गांव के खेल मैदान में बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह खेलते खेलते बच्चों के साथ बगल के पोखर के समीप पहुंच गया।पोखर के समीप जाने पर उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी से समा गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को दी गई तो परिजन घटना स्थल पहुंचकर पोखर से बच्चे को बाहर निकालते हुए उपचार करने के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।इधर घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल बिना देर किए सदर अस्पताल पहुंचे जहां पर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और संबल बंधाया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भोखरा गांव के 2 वर्षीय ऋषि कुमार बच्चों के साथ तालाब के किनारे खेल रहा था।खेलने के क्रम में ही वह तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की शासन – प्रशासन से मांग की।
Posted inBihar