
आ ज दिनांक20/10/24 को कोयलानगर समुदाक भवन में भारतीय डाक कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश का अधिवेशन श्री बलराम पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ नई दिल्ली से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एमपी सिंह एवं महासचिव श्री अनंत कुमार पाल उपस्थित रहे भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रांत का प्रदेश संगठन मंत्री श्री बृजेश जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री धर्मदास शुक्ला की गरिमा में उपस्थिति रही। डाक विभाग से प्रबल डाक अधीक्षक श्री उत्तम कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, विभाग के श्री संतोष कुमार सिंह (ASRM) चुनाव अधिकारी के रूप मैं उपस्थित थे। अधिवेशन में 500 प्रतिनिधि उपस्थित हुए, श्री प्रभात रंजन धनबाद से प्रदेश सचिव एवम श्री गंगेश प्रसाद रांची से प्रदेश अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार धनबाद से चुने गए कार्यकारिणी में 15 पदाधिकारी चुने गए हैं जो झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं। अधिवेसन में श्री अनंत कुमार पाल ने 8वा वेतन आयोग गठन करने के मांग सरकार से की है। साथ ही 50% DA मूल वेतन के साथ मर्ज का प्रस्ताव रखा। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।