उधम सिंह नगर के किच्छा में युवक की निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव जंगल से बरामद होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की शाम से युवक लापता चल रहा था। जानकारी के अनुसार किच्छा के पराग फार्म गोला नदी किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान किच्छा के वार्ड नंबर 6 निवासी 35 साल के शंभू दफादार के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम से शंभू घर से लापता हुआ था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा । गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान शंभू का शव पराग फार्म में गोला नदी किनारे मिला। शंभू के शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है। सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किच्छा पुलिस की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि मृतक शंभू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और शंभू की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Posted inLatest News