अमेरिका के चुनाव को 15 दिन का समय बचा है. वहां 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान होना है, जिसके बाद तय हो जायेगा कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी करेंगे या फिर कमला हैरिस अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनेंगी. हालांकि, चुनाव से पहले अमेरिका में सियासत काफी तेज हो गई है. हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) पहुंचे और वहां कुक बनकर काम भी किया. इतना ही नहीं ट्रंप ने उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस का मजाक भी उड़ाया. ट्रंप ने कहा,’मैंने McDonald’s में कमला हैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया.’
बता दें कि कमला हैरिस ने दावा किया था कि जब वह स्टूडेंट थीं तो उन्होंने अमेरिका के अंदर McDonald’s में काम किया है. ट्रंप ने उनके इसी दावे पर कटाक्ष किया है. कमला हैरिस को लेकर ट्रंप ने किया ये दावा डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया के फेस्टरविले-ट्रेवोस के मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट पर पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि हैरिस ने कभी मैकडॉनल्ड्स में काम नहीं किया. McDonald’s पहुंचने के बाद ट्रंप ने कुक वाला सूट पहना और दूसरे कर्मचारियों से बातचीत करते हुए फ्राइज बनाने का काम किया. उन्होंने रेस्टोरेंट के ड्राइव-थ्रू में लोगों को खाना भी परोसा.