
महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वह महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल था। फाइनल मैच को उनकी टीम ने 32 रनों से जीता। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 20 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने 24 सालों के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले उनकी टीम ने साल 2000 में महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था।