मुरादाबाद क्राइम ब्रान्च ने एक ऐसे हाईटैक गैंग के दो लोगो को गिरफ्तार किया है जो पुलिस द्वारा किये गए ई-चालान की साईट को हैक करके उसमे भरे गए रुपयों को कम करने का काम कर रहा था, वहीं पुलिस ने इन लोगो से बड़ी मात्रा में नकली मोहर और अन्य सामान भी बरामद किया है, पुलिस के अनुसार ये गैंग अब तक 15 लाख रुपये की हैकिंग करके राजस्व को नुकसान पहुँचा चुका है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े शहरों में वाहनों का अब ई चालान किया जा रहा है , जिससे कि पूरी प्रकिर्या सरकारी साइट पर अपलोड हो जाती है, लेकिन साईबर ठगों ने इनका भी तोड़ निकालते हुए प्रदेश सरकार को लगभग 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। एसएसपी मुरादाबाद हेमन्त कुटियाल ने एसपी क्राइम के साथ मिलकर की गई एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो बताया, उससे पूरी ई चालान प्रक्रिया ही संदेह के घेरे में आ गई है, पुलिस ने मैनाठेर थाना इलाके में कम्प्यूटर शॉप चलाने वाले शाने आलम, और जावेद नाम के दो लोगो को गिरफ्तार किया है, पुलिस का कहना है कि तीन लोग इनके साथ और इस गैंग में शामिल हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
Posted inuttarpradesh