भारतीय एयरलाइंस को लगातार बम धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें पिछले 24 घंटों में तीन विमानों को धमकी मिली। इस हफ्ते अब तक 35 से अधिक ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। विस्तारा की दिल्ली-लंदन फ्लाइट, एयर इंडिया की जयपुर-दुबई फ्लाइट और अकासा एयर की बंगलूरू-मुंबई फ्लाइट को धमकियां मिलीं, लेकिन सभी फर्जी निकलीं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए सख्त नियमों की तैयारी कर रहा है, जिसमें दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने और नुकसान की भरपाई करवाने का प्रस्ताव है। एक 17 वर्षीय किशोर को मुंबई पुलिस ने धमकी के आरोप में हिरासत में लिया, जो अपने दोस्त को फंसाने की कोशिश कर रहा था।