नगर में सत्य की असत्य पर विजय का पर्व दशहरा नगर में हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप से मनाया गया जहां भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण का अंत किया और सभी ने दशहरे की राम-राम कहीं दशहरा पर्व को लेकर हिंदू उत्सव उत्सव समिति द्वारा विशाल दशहरा चल समारोह निकाला गया शाम 4:00 बजे आखिरी सलाम मंदिर से दशहरा चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें सबसे आगे दशानन रावण का पुतला चलाएंमान था भगवान नरसिंह की झांकी सभी का मन मोह रही थी वही भगवान भोले शंकर राम लक्ष्मण सीता की झांकी अपनी और आकर्षित कर रही थी। चल समारोह में दुर्गा प्रतिमाओं की अलग-अलग रंग देखने को मिले कहीं भारत नक्शे पर विराजमान देवी मां की प्रतिमा , नाव पर सवार मां दुर्गा की झांकी सभी को अपनी ओर खींच रही है । दशहरा चल समारोह में बजरंग अखाड़ा बच्चा खड़ा द्वारा अपनी शानदार कला का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। वही समारोह में जगह जगह लोक नृत्य राई रावला पार्टी कलाकार नृत्य भजन के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। वही चल समारोह में डीजे के रीमिक्स भजनों पर राम भक्त जमकर थिरकते रहे। चल समारोह आखरी सिला से प्रारंभ होकर मेन मार्केट बस स्टैंड गंज मोहल्ला होते हुए मदन सागर तालाब स्थित आमघाट दशहरा मैदान पहुंचा जहां भगवान श्रीराम ने अपने अग्निबाण से रावण रूपी बुराई का अंत किया और सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए उसके बाद एक दूसरे को दशहरे की राम-राम कहीं।
Posted inMadhya Pradesh