दिनांक 16 अक्टूबर को हाउसिंग कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष विनय ऑरोन के द्वारा जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा झारखंड मुहिम को धनबाद जिला में लॉन्च किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव जी ने किया तथा संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने किया। इस मुहिम के तहत धनबाद जिला के अंतर्गत सभी कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में छात्रों को पार्टी से जोड़ा जाएगा और उन्हें पार्टी के विचारधारा तथा पूर्व में किए गए कार्यों के विषय में बताया जाएगा, जिला स्तर पर 10 हजार मेंबरशिप करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा करने का समय सीमा दिया गया है, इसी कड़ी मे उक्त दिन लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पार्टी के विचारधारा से प्रेरित होकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनय ऑरोन के नेतृत्व में एनएसयूआई का दामन थामा। बताते चले कि एन एस यू आई, पूरी तरह से कांग्रेस को
समर्थन करती है चुनाव से पहले ये कांग्रेस का प्रचार प्रसार का भी एक माध्यम हो सकता है। इस संस्था में कांग्रेस के नेता भी जुड़े हुए हैं विद्यार्थियों का समय अध्ययन के लिए होता है राजनीति में भाग लेना ,सजग रहना अच्छी बात है पर किसी एक पार्टी का दामन किसी लालच में आकर थामना,किसी के प्रभाव में आकर किसी पार्टी विशेष को समर्थन देना देश के कितना हित में हो सकता है ये देश की जनता और युवा खुद विचार करे देश के युवा को अपने देश के हित के विषय में सोचना चाहिए न कि किसी पार्टी विशेष के हित के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि किसी राजनीति पार्टी के हित के लिए काम करना देश हित में कैसे हो सकती है ये विचार करने योग्य प्रश्न है।