अम्बेडकरनगर पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा ने कक्षा 8 की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद लापरवाही बरतने के कारण मालीपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाज़िर कर दिया है जबकि विवेचक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और मालीपुर थाना की ज़िम्मेदारी पुलिस कप्तान कार्यालय में तैनात विशेष जांच प्रभारी राकेश कुमार को सौंप दि है। बताते चलें कि मालीपुर थानाक्षेत्र में गत 20 दिन पूर्व दो युवकों द्वारा एक 13 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप किया था जिसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन पुलिस का दावा है कि बालिका के बयान के बाद आरोपियों का नाम ओपन कर दिया गया था। पीड़िता व उसके परिजन लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे तथा पीड़िता आत्महत्या करने की धमकी भी स्थानीय पुलिस को दे चुकी थी लेकिन फिर भी आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई और बुधवार को पीड़िता का शव उसके घर में दुप्पटा से झूलता हुआ बरामद हुआ जिसके बाद हत्या व आत्महत्या की चर्चाएं चलने लगी। उक्त पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा ने जांच टीम गठित करते हुए विवेचक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया है ।
Posted inuttarpradesh