
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में यात्राओं की सियासत का दौर शुरू हो चुका है। पहले तेजस्वी यादव ने आरजेडी की संवाद यात्रा निकाली तो आज से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकाल रहे हैं। सीमांचल से शुरू हो रही गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर विपक्षी दलों में हलचल तेज है। आरजेडी और कांग्रेस ने जहां गिरिराज के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधा है तो बीजेपी के सहयोगी जेडीयू ने भी गिरिराज सिंह को नसीहत दी है। लेकिन सीमांचल में होने वाली यात्रा को लेकर सबसे बड़ा हमला पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया है। पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह यात्रा करें, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अमन और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हुई तो मेरे लाश पर से आपको गुजरना होगा।