संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत में 6जी सेवा के मानक और नियामक सभी को सस्ते दाम पर उपलब्ध होने चाहिए, ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके। 2030 तक 6जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, और सी-डॉट 6जी तकनीक पर अनुसंधान कर रहा है, जिसमें रिकनफिगुरेबल इंटेलिजेंट सरफेस जैसी तकनीक शामिल है जो पहाड़ी क्षेत्रों में भी 6जी सेवा उपलब्ध कराएगी। सिंधिया ने 6जी सेवा की इंटरनेट स्पीड और गुणवत्ता को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए साइबर सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। भारत, विज्ञान और टेक्नोलॉजी में अपने योगदान के साथ, 6जी में वैश्विक नेतृत्व का लक्ष्य रख रहा है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी ले रहा है।
Posted inDelhi