पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक चर्चा का विषय रही. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर भी पाकिस्तान पहुंचे थे. संगठन की बैठक से इतर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच दो मौकों पर अनौपचारिक बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार पर भी चर्चा हुई.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह तरार ने जयशंकर के पाकिस्तान दौरे को दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाने वाले कदम के तौर पर देखा. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित डिनर के दौरान हुई. इस बातचीत में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी भी शामिल हुए. बता दें कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.