
मंगलवार रात गांव पर कब्जे की लड़ाई रात भर चलती रही। लाउदोहा थाना क्षेत्र के आरती गांव में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और बमबाजी की गयी। शिकायत गांव पर कब्जे की लड़ाई पर आधारित है l आरती के गांव के बगल में एयरपोर्ट है और पास में कई जमीन है, जिसके के सौदे को लेकर ये वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है l और यहीं से समस्या आ रही है l गांव के लोगों की शिकायत सीधे तौर पर दुर्गापुर स्टील प्लांट का श्रमिक संघ के और आरती गांव के तृणमूल नेता शेख नफीजुल के विरुद्ध है।