हजारीबाग आदिवासी जतरा मेला का शुभारंभ बरही स्थित दौरवा कुंडवा खोड़ाहर बरही हजारीबाग आज दिनांक 13 10 20 24 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 70 वें आदिवासी जतरा मेला का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता मगदली वाडा सचिव अनीता कुजूर कोष–अध्यक्ष शामू उरांव के द्वारा मेले का आयोजन किए! अपनी परंपरागत तरीके से पूजा पाठ एवं नृत्य संगीत का कार्य करते हुए मेले में शामिल हुए कई गांवों के ग्रामीण! उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार मेले में पहुंचे बरही अनुमंडल पदाधिकारी पूरे प्रशासन टीम के साथ आदिवासी जतरा मेला में शामिल होकर भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया ! वहीं एस, डी, एम बरही जोहान टुड्डू ने अपने संबोधन में आदिवासी जतरा मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस मेले में बहुत से गांवों के ग्रामीण लोग दुकान लगाते हैं वहीं झूला, खिलौनों , मिठाई स्वादिष्ट व्यंजन इत्यादि की व्यवस्था रहती है
जिसे यहां की जनता इसका लुत्फ उठाते हैं ! वहीं विशेष अतिथि केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया ! वहीं उन्होनें कहा सरना समिति के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि हम आदिवासी परंपरा को एकजुट कर एकता का परिचय देने का काम करे! हम आदिवासी भाई बहुत ही हर्षोलास के साथ समाज को एक जुट करने का प्रयास करते रहे हैं और हमारे आदिवासी भाई बढ़-चढ़कर कई ऐसे आयोजनों को सफल बनाते आए हैं जिससे हमारी सरना समिति का उत्थान हों वहीं आदिवासी भाइयों से मेरा निवेदन है हमारे समाज में एक अच्छा कार्य करने का मौका मिलता रहे वहीं मौके पर टिंकू लिंडा, अशोक वाडा , रंजीत मिंज पप्पू एक्का महादेव वाडा वीरेंद्र लिंडा सिलमनी बेग लाल मनी मिंज रंजन मिंज सुखदेव उरांव प्रकाश लिंडा मुकेश एक्का प्रवेश मिंज बित्तो बेग एवं हमारे सारे वालंटियर के सदस्य गण एवं ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए ! पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से