राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने हेतु प्रशासन को दी बधाई राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण तरीके से समापन हेतु जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकुड़ जिले में दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई गई, जिसे हम बुराई पर अच्छाई की जीत मानते हैं । जिले में दशहरा बहुत ही चाक चौबंद एवं कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के बीच मनाई गई। दुर्गापूजा हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसे आश्विन महीने में मनाई जाती है एवं दसवीं के दिन रावण दहन भी किया जाता है । दिनांक 3 अक्टूबर से आरंभ की गई और 9 दिनों तक चलने वाली मां आदिशक्ति मां भवानी की पूजा मां की नौ रूपों में की गई जिसे हम नवरात्र के रूप में जानते हैं । जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सभी पूजा पंडाल में घूमघूम कर विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायाजा लिया तथा जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण फ्लैग मार्च भी की गई परिणामस्वरूप पूजा शांतिपूर्वक मनाया गया एवं कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । सबों ने भाईचारे के साथ दशहरा पर्व को मनाया इसके लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पाकुड़ जिला इकाई की तरफ से पुलिस अधीक्षक महोदय प्रभात कुमार एवं उपायुक्त मनीष कुमार को तथा पूजा के ड्यूटी में लगाए गए पदाधिकारी गण एवं कर्मचारीगण को दुर्गा पूजा उनके देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया इसके लिए ढेर सारी बधाई प्रेषित करती है।
Posted inJharkhand