आठ दिनों से धरना पर बैठी है आंगनवाड़ी सेविका। जी हां घर घर जाकर सरकार की योजना को धरातल पर उतारने वाली आंगनवाड़ी सेविकाएं धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पूरा सड़क को जाम करते हुए धरना पर बैठी हुई है लेकिन जिला प्रशासन,राज्य सरकार सब मौन है दुर्गा पूजा बीत गया लेकिन इनकी सुध नहीं ली गई। इनका कहना है की पांच साल
पहले इन्होंने ऐसा ही धरना रघुवर सरकार की खिलाफ दिया था तब हेमंत सोरेन ने आंसू बहाते हुए इनकी मांगों को जायज़ बताते हुए जेएमएम की सरकार बनने पर, पूरी करने का वायदा किया था लेकिन विगत पांच वर्षों में ऐसा कुछ भी नही हुआ यदि अब भी इनकी मांगों को नही माना गया तो हेमंत सरकार अपने बारे में सोंचे। भारतीय मजदूर संघ ने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से