दतिया नगर के रैन बसेरा के औचक निरीक्षण के दौरान वहां 4 युवकों को संदिग्ध पाया गया। बता दे की नगर पालिका दतिया के नाम से फर्जी नियुक्तियों का झांसा देकर दतिया के युवकों को गुमराह करने बात सामने आई।एवं संधिग्धो के पास से युवक युवतियों के आधार कार्ड,मोबाइल नंबर,मार्कशीट,बैंक की पास बुक,समग्र आई डी आदि डॉक्यूमेंट बरामद किए। तत्काल प्रभाव से SDOP दतिया एवं TI कोतवाली को जानकारी दी गई और पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले किया गया।साथ ही नगर पालिका पार्षद दीपक सोनी,सहायक यंत्री देवेंद्र कॉल, उपयंत्री अम्बक परासर,NULM प्रभारी लिपिक पुनीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।संदिग्धों की पहचान अभिषेक शर्मा/पुनीत शर्मा मेरठ 21 वर्ष उदयभान सिंह/ जगरूप सिंह 36 वर्ष हमीरपुर,राहुल कुमार/नरेंद्र कुमार, कानपुर 22मोंटू/रामसेवक कुशवाहा 18 कानपुर अंकित/प्रेमनारायण कानपुर के रूप में की गई।सभी से अपील हैं कि बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी व्यक्ति को अपने कागज, प्रमाणपत्र,परिचय पत्र न दे।
Posted inMadhya Pradesh