शिमला के उपनगर संजौली का मस्जिद विवाद फिर से कानूनी जंग में फंस सकता है। ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। इसकी प्रति लेने से लेकर चुनौती देने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
हालांकि मस्जिद कमेटी सोमवार को बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेगी कि तीन मंजिलें किस तरह से तोड़नी हैं। इस बीच हिंदू पक्ष भी न्यायालय में कैवियट दाखिल कर अपना पक्ष सुनने का आग्रह करेगा। इस संबंध में सोमवार को ही फैसला हो पाएगा।
पांच अक्टूबर को आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के आवेदन पर संजौली में पांच मंजिल मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिलें गिराने की अनुमति दी है। इसके बाद विवाद सुलझता नजर आ रहा था। मस्जिद कमेटी ने भी फैसले का सम्मान करने की बात कही थी लेकिन ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है।