भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. दशहरा (12 अक्टूबर) पर हुए हैदराबाद टी20 में 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गई. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो टी20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था. इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे. हैदराबाद में भारत की ओर से संजू सैमसन (111रन 47 बॉल), सूर्यकुमार यादव (75 रन, 45 बॉल) हार्दिक पंड्या (47रन, 18 गेंद) और रियान पराग (34 रन, 13 गेंद) ने तूफानी पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर स्कोर बनाया.
Posted inDelhi