
आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर देखते हुए ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आसराफुल शेख ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । झारखण्ड प्रदेश में कुल 81 विधान सभा सीट हैं, जिसमें से आज विधिवत रूप से 07 विधानसभा सीटो की घोषणा की गई जिसमें क्रमशः राजमहल से मो0 जाकिर हुसैन, बोरियो से विपिन किस्कू, पाकुड़ से आसराफुल शेख, बहरागोड़ा से कुलविंदर सिंह, धनबाद से मो0 मुख्तार अहमद, लोहरदगा से उर्मिला देवी तथा नाला से मो0 मुख्तार शेख के नाम की घोषणा की गई । पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के प्रत्याशी आसराफुल शेख, पार्टी में काफी लंबे समय से है । उन्होंने वर्ष 2009, 2014 एंव 2019 में पार्टी से पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं । पुनः 2024 में ममता बनर्जी ने उन पर विश्वास जताया है ।