
स्वास्तिक हीरो मोहनिया/भभुआ के प्रोपेराइटर निशांत रमन सिंह उर्फ प्रिंस ने समस्त कैमूर जिले वासियों को चल रहे नवरात्री व आगामी विजयादशमी दशहरा, दीपावली, भैया दूज, एवं छठ पूजा के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए चल रहे हीरो बाइक पर ऑफर के बारे में विस्तृत ग्राहकों को बताई। स्वास्तिक हीरो मोहनिया/भभुआ हीरो बाइक द्वारा दिये जाने वाले आफर के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि आमेजन एवं फ्लिपकार्ट पर भी काफी छूट दी जा रही है। वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों के लिए गुरु दक्षिणा योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत विशेष आफर दिया जा रहा है।