मंगलवार देर रात गांव खुशहालपुर निवासी किसान व धुले की शटरिंग करने वाले अली मुहम्मद, उसकी पत्नी व बच्चे निर्माणधीन मकान के बरामदे में सो रहे थे, वहीं चोरों ने मौका पाकर उसके घर में रखा सन्दूक चोरी कर लिया, जिसमें 6 तोले सोने व पौन किलो चांदी के जेवर, लोन जमा करने के ढाई लाख रुपये नकद, बेटी की जमा की हुई 30 हजार रुपये की रकम चोरी कर लिया। बता दें चोरों ने सन्दूक का कुंडा तोड़कर खाली सन्दूक को जराकत के खेत मे छोड़ कर फरार हो गए। देर रात किसी समय अली मुहम्मद की आंख खुली तो समान चोरी का पता लगा। अली मुहम्मद ने बताया कि उसकी सारी जमा पूंजी करीब 6 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया है… जिसमें पांच ग्राम सोने के व तीन सौ ग्राम चांदी के जेवर, 20 हजार रुपये नकद, कपड़े आदि सामान था।वहीं किसान महफूज का सन्दूक मंगलवार सुबह किसान शौकीन के गन्ने के खेत मे पड़ा मिला। बता दें इसी रात गांव के किसान अनवार के घर में भी चोरी हुई, चोरों ने किसान के घर से सोने के जेवर जिसमें बाली, नाक का फूल, नोजपिन, हार व 15 तोले चांदी के जेवर तथा 40 हजार रुपये नकद थे… इसी गांव के शकील के घर भी चोरों ने चोरी के इरादे से उसकी खिड़की से झांक कर देखा, लेकिन परिवार के लोग जाग रहे थे और इसपर लोगों ने शोर मचा दिया और चोरों का पीछा किया लेकिन चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। एक ही रात में तीन घरों से करीब आठ लाख रुपये की चोरी व चोरों के आतंक से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी थाना प्रभारी अजयपाल को दी, सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Posted inuttarpradesh