तमिलनाडु के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार रात 8.50 बजे भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में ट्रेन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कम से कम दो डिब्बों- 2एसी और पार्सल वैन में आग लगने की खबर है. इस रेल दुर्घटना में अब तक 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन के रेल वार रूम में मौजूद रहते हुए पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही वह बचाव कार्य की जानकारी लेते रहे और जरूरत के मुताबिक कदम उठाते रहे. रेल मंत्री ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के आदेश भी दिए.