झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पाकुड़ सदर अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिव अजय कुमार गुड़िया ने कहा कि हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना, मोबाइल में गेम खेलना, मोबाइल के लत लगना मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है साथ ही डिप्रेशन, चिंता, खुद को नुकसान पहुंचाना, शराब भांग तंबाकू का दुरुपयोग करने से कंप्यूटर, इंटरनेट की अधिक उपयोग, नींद की समस्या मनोवैज्ञानिक समस्याएं मानसिक बीमार की ओर ले जाता है। इससे बचाव के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी गई। एक व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर प्रताप कुमार एवं जिला प्रोग्राम असिस्टेंट समीर खा ने विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस पर कहा कि इस वर्ष, 2024, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य है, सुरक्षित, स्वस्थ कार्य वातावरण मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक सुरक्षात्मक कारक के रूप में कार्य कर सकता है साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति पाकुड़ के द्वारा जागरूकता पर्ची जैसे बच्चों से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य और धारणाएं, टेली मानसिक स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 14416 या 1800-89-14416 साथ ही स्वास्थ संबंधित किसी भी जानकारी शिकायत हेतु राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 टोल फ्री पर कॉल करने बचाव अथवा उपचार से संबंधित जागरूक पर्ची बांटी गई। मौके पर सदर अस्पताल के कर्मीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पीएलवी कमला राय गांगुली, उत्पल मंडल एवं नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।